मंगलवार, 25 अप्रैल 2023


देहरादून:चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां,मार्गों पर 48 स्थायी व 23 अस्थायी चिकित्सा इकाई स्थापित
देहरादून-चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां,मार्गों पर 48 स्थायी व 23 अस्थायी चिकित्सा इकाई स्थापित,
29 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 182 चिकित्साधिकारी तैनात, 95 पीओसीटी डिवाइस भी कराई गई उपलब्ध, 272 पैरामेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती,182 स्टाफ नर्स व 90 फार्मासिस्ट यात्रा मार्ग पर तैनात,
यात्रा मार्गों पर 200 एंबुलेंस भी की गई है तैनाती, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्डिक सेंटर किया गया स्थापित.
एक टिप्पणी भेजें