गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
मेरठ:-30 हज़ार रुपए की ठगी,साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर पीड़ित के रिश्तेदारों में जानकारों से पैसे की डिमांड की
मेरठ में साइबर ठगी के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। एक के बाद एक साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां पीड़ित का अकाउंट हैक कर लिया गया। साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर पीड़ित के रिश्तेदारों में जानकारों से पैसे की डिमांड की। 30 हजार ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड निवासी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया। जिसके बाद उनके परिचित जितेंद्र चौधरी को उनकी व्हाट्सएप डीपी लगाकर कॉल की गई और 30 हजार मांगे। जितेंद्र चौधरी ने 30 हजार रुपए साइबर ठग के अकाउंट में डाल दिए। जिसके बाद पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर निधि हॉस्पिटल का बिल आया और पैसे की जरूरत बताते हुए 30 हजार मांगे गए।
टीपी नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर साइबर सेल भिजवा दिया है।टीपी नगर इंस्पेक्टर संत शरण सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत मिली है। पीड़ित से ठगी से संबंधित सभी जानकारियां ले ली गई हैं। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पीड़ित की एप्लीकेशन को साइबर सेल ऑफिस के लिए भी भिजवा दिया गया है। जल्द ही आरोपियों के बारे में जानकारी कर गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें