![]() |
फोटो नागल में पत्रकारों से वार्ता करते सुशील शांति |
ओमप्रकाश जैन
नागल। कस्बा नागल निवासी सुशील कुमार शांति ने कतर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वहां की सरकार से दूसरी बार लॉन्ग लाइफ अचीवमेंट प्राप्त कर इतिहास रचा है। उनके पैतृक निवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
मंगलवार को नागल स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुशील कुमार शांति ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें वहां की सरकार ने 2002 में भी प्रदान किया था और इस वर्ष भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए यह पुरस्कार उन्हें दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी से बीटेक करने के बाद उन्होंने मात्र ₹400 प्रति माह की नौकरी भी की इसके बाद वे हिंदुस्तान पेट्रोलियम में मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए। करीब 10 वर्ष नौकरी करने के उपरांत उन्होंने यहां से त्यागपत्र देकर कतर की कंपनी ज्वाइन कर ली।
विगत 24 वर्षों से सुशील कुमार शांति कतर की एक कंपनी में लीड इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वहां की सरकार ने उन्हें 2002 में भी उत्कृष्ट सेवा के लिए लॉन्ग लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा था तथा इस वर्ष पुनः वहां के गैस मंत्री अल कबी ने उन्हें यह पुरस्कार देकर उन का मान बढ़ाया है। सुशील कुमार शांति को मिले इस अवार्ड पर क्षेत्र के वेद प्रकाश शांति, रमेश डावर, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक रोहिला, अजय अग्रवाल, ओम प्रकाश जैन, सुनील चौधरी, मनसब अली परवेज, अनीश डाबर, मिनी शांति, पूर्व प्रधान अमरदीप नोसरान, चौधरी राजकरन प्रधान बिरम प्रधान आदि ने उन्हें बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें