सोमवार, 24 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBZRZjOEmsERH1s642S_2var_jbs22SNOhiSEizhEUAO789P9wpoxIM3WQdmsm6tPec3xEMouAV_iCE9a7zXyveE-Bz7jZs3U8_gPavUmxLqTosMU1nNIMh_6Rj2ucTvzHDi6PEaQVDqdPNerY-qYl-OiPi_T1RdGRVyu8tR02EUZgT8Wv-3faUq7Ofg/s400/fc7fae79-78c4-4d90-b290-854fb1a456f4_1682276296562.webp)
मेरठ के दौराला हाईवे पर बस चालक ने ओवरटेक करने के दौरान टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। इस दौरान टाटा मैजिक पलट गई। मैजिक के पटलने से मैजिक में बैठे बच्चों सहित 24 लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में मोदीपुरम व दौराला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दौराला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पावली खास निवासी आरिफ राजा, ताहिर अपने परिवार के 24 सदस्यों के साथ खतौली में ईद का त्योहार मनाने गए थे। त्योहार मनाकर परिवार के सभी सदस्य रविवार रात्रि वापस लौट रहे थे। जैसे ही टाटा मैजिक दौराला हाईवे पर पहुंचा। इसी दौरान खतौली की ओर से आई एक तेज रफ्तार अज्ञात बस ने ओवरटेक करते हुुए टाटा मैजिक को टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद टाटा मैजिक हाईवे पर पलट गई। पलटने के बाद चीख पुकार मच गई।
उधर, टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही दौराला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहगीर राहुल चौधरी निवासी रसूलपुर की मदद से घायलों को पहले दौराला और फिर मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया।हादसे में आरिफ, राजा,ताहिर, फरहा, परी, जहाआरा, खुशबू,रिहान,रेहना,रुबी,जीनत गुडडों रिया, साहिल,नेहा,शावेज,गुलफासा,अलीना, साजिद, जिया और आहान सहित मैजिक में सवार बच्चों और महिला सहित 24 लोगों को चोटें आई हैं। वहीं, उपचार के दौरान हादसे में गंभीर रूप से घायल फराना पत्नी गुलफाम की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बस की तलाश की जा रही है। वहीं, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके परिजनों को सूचित कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें