शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOvH5TDUukBYWnObzudFGTU4Gk5o8D-XGMZmvGz1GryEreqAHp1-PUtyibC_qUGQEiG1e7b644hQsClT3zXKzrGhwHUfwDM2-MX3T2cqZIt-DpC08YbE9v-Sof0Mw47Fc9IhNYP4NTQMfgT4EJU8L_3MP9mLYX0zp3c59pfvbNhO52oOuZLM5OA4-I1A/s600/images%20%2828%29.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड के मौके पर एक का सिक्का जारी किया जाएगा केंद्र सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी, जिस पर मन की बात 100 लिखा होगा
इसे बनाने में चार धातुओं रजत, ताबा, निकिल और जस्ता का इस्तेमाल किया जाएगा सिक्के पर माइक्रोफोन भी बना होगा। 30 अप्रैल को मन की बात के 100 एपिसोड का प्रसारण होगा और उसी दिन 100 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें