वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक
(ग्रामीण) मेरठ महोदय के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के निकट
पर्यवेक्षण में चलाये गये वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत थाना
किठौर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त वारंटी 1. सुल्तान पुत्र मीदू नि0 ग्राम राधना
इनायतपुर थाना किठौर मेरठ 2. मतलूब पुत्र असलूफ निवासी ग्राम
नित्यानंदपुर थाना किठौर मेरठ को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार वारंटियों के नाम पताः-
1- सुल्तान पुत्र मीदू नि0 ग्राम राधना इनायतपुर थाना किठौर सम्बन्धित
अभियोग संख्या 857/19 धारा 3/8 गौवधअधि0 चालानी थाना किठौर
मेरठ मा0न्याया0 सिविल जज(एसडी) एफटीसी मेरठ ।
2- मतलूब पुत्र असलूफ नि0 ग्राम नित्यानंदपुर थाना किठौर मेरठ सम्बन्धित
अ0स0204/17 अभियोग संख्या 1572/18 धारा
376/323/354/504/506 भादवि चालानी थाना किठौर मेरठ मा0न्याया0
सिविल जज(एसडी) एफटीसी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री महकार हुसैन थाना किठौर मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना किठौर मेरठ ।
3. का0 1101 ओमवीर सिंह थाना किठौर मेरठ ।
4. का0 2923 सुमित कुमार थाना किठौर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें