- UP:निकाय चुनाव के सीटों के आरक्षण की अनंनतिम अधिसूचना जारी,देखिए पश्चिमी यूपी की पूरी लिस्ट | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 30 मार्च 2023

UP:निकाय चुनाव के सीटों के आरक्षण की अनंनतिम अधिसूचना जारी,देखिए पश्चिमी यूपी की पूरी लिस्ट

 उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बृहस्पतिवार शाम को निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। वहीं, सूची जारी होने से जहां कुछ की उम्मीदों पर विराम लग गया है तो वहीं कुछ लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।



शासन ने निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को आरक्षण की सूची जारी कर दी है। मेरठ महापौर सीट ओबीसी वर्ग के लिए ही आरक्षित रखी गई है। नगर पालिका मवाना अनारिक्षत और सरधना नगर पालिका पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है। 


महापौर सीट पहले भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी। जिसके चलते सभी पार्टियों में ओबीसी वर्ग के दावेदारों की तरफ से आवेदन कर दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाय चुनाव को हरी झंडी मिलने के बाद दोबारा से आरक्षण जारी किया गया है। इसमें भी मेरठ महापौर सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। 

नगर पंचायतों की बात करें तो हस्तिनापुर अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है। बहसूमा अनुसूचित जाति, खरखौदा अनारक्षित, दौराला अनारक्षित, करनावल पिछड़ा वर्ग, परीक्षितगढ़ अनारक्षित, फलावदा पिछड़ा वर्ग, लावड़ पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है। 

वहीं सिवालखास महिला, किठौर महिला और नगर पंचायत हर्रा अनारक्षित रखी गई है। इन सीटों के आरक्षण को लेकर अगर किसी को आपत्ति है तो वह छह अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्ति कर सकता है। इसके बाद फाइनल आरक्षण जारी कर दिया जाएगा।

बिजनौर जिले में छह नगर पालिका और चार नगर पंचायतों पर हुआ बदलाव
 
निकाय पहले अब
बिजनौर अनारक्षित महिला
नगीना अनारक्षित अनारक्षित
नजीबाबाद अनारक्षित अनारक्षित
नूरपुर  अनारक्षित अनारक्षित
स्योहारा अनारक्षित अनारक्षित
चांदपुर चांदपुर अनारक्षित
नहटौर अनारक्षित पिछड़ा वर्ग
धामपुर अनारक्षित अनारक्षित
अफजलगढ़ अनारक्षित पिछड़ा वर्ग महिला
हल्दौर अनारक्षित अनुसूचित जाति
किरतपुर अनुसूचित जातिअनारक्षित
शेरकोटअनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग
नगर पंचायत आरक्षण की स्थिति  
झालू महिला अनारक्षित
मंडावर अनारक्षित अनारक्षित
बढ़ापुर अनारक्षित पिछड़ा वर्ग
सहसपुर अनारक्षित महिला
जलालाबाद अनारक्षित पिछड़ा वर्ग महिला
साहनपुर अनारक्षित अनारक्षित


मेरठ-

मुजफ्फरनगर के आरक्षण में इस तरह हुआ बदलाव
निकाय  पहले  अब
मुजफ्फरनगर  अनारक्षित  महिला
खतौली  अनारक्षित  पिछड़ा वर्ग
चरथावल  महिला  अनारक्षित
सिसौली  महिला  पिछड़ा वर्ग महिला
भोकरहेड़ी  अन्य पिछड़ा वर्गएससी महिला
जानसठ  अनारक्षित  पिछड़ा वर्ग
बुढ़ाना  अनारक्षित  महिला
शाहपुर  अनारक्षित  पिछड़ा वर्ग
मीरापुर  अनारक्षित  अनारक्षित
पुरकाजी  अनारक्षित  अनारक्षित

बागपत में कोई भी लड़े चुनाव, बड़ौत पिछड़ा वर्ग व खेकड़ा पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित

बागपत में नगर पालिका व पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के बाद संशोधित आरक्षण जारी कर दिया गया है। जहां बागपत नगर पालिका में अब कोई भी चुनाव लड़ सकेगा, वहीं बड़ौत को पिछड़ा वर्ग और खेकड़ा को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

अमीनगर सराय, छपरौली, रटौल नगर पंचायत को सामान्य श्रेणी में रखा गया है तो टीकरी नगर पंचायत को पिछड़ा वर्ग, दोघट पिछड़ा वर्ग महिला व अग्रवाल मंडी टटीरी को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया। इस तरह पहले आरक्षण जारी होने पर चुनाव की तैयारी में जुट गए कई नेताओं को झटका लगा है, जबकि पहले मायूस हुए कई नेताओं को बड़ी राहत मिली है।

नगर पालिकाओं व पंचायतों के अध्यक्ष के लिए दिसंबर 2022 में आरक्षण जारी किया गया था। जिसका मामला कोर्ट में जाने पर पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर रिपोर्ट तैयार कराई गई और अब शासन ने दोबारा से अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण जारी किया है। जिसमें बागपत, बड़ौत व खेकड़ा तीनों नगर पालिकाओं का आरक्षण बदला है, जबकि तीन नगर पंचायतों दोघट, टीकरी व अग्रवाल मंडी टटीरी का आरक्षण बदला है।


आरक्षण ने पुराने दावेदारों की राह की आसान
जिस तरह से अब आरक्षण जारी किया गया है, उसमें तीनों नगर पालिका के पुराने दावेदारों की राह आसान हो गई है। नगर पंचायतों का आरक्षण भी पुराने नेताओं के अनुकूल माना जा रहा है। वहीं पिछले साल आरक्षण जारी होने पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई दावेदारों को झटका लगा है और बड़ौत नगर पालिका के नेताओं में सबसे ज्यादा मायूसी है।
 
नगर पालिकापहले अब
बागपत  सामान्य  महिला अनारक्षित
बड़ौत  अनारक्षित  पिछड़ा वर्ग
खेकड़ा सामान्य महिलापिछड़ा वर्ग महिला

नगर पंचायतपहले अब
अमीनगर सरायअनारक्षितअनारक्षित
छपरौली अनारक्षित   अनारक्षित
दोघट अनारक्षित    पिछड़ा वर्ग महिला
टीकरी सामान्य     महिला पिछड़ा वर्ग
अग्रवाल मंडी टटीरीपिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति महिला
रटौल अनारक्षित            अनारक्षित

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...