उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बृहस्पतिवार शाम को निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। वहीं, सूची जारी होने से जहां कुछ की उम्मीदों पर विराम लग गया है तो वहीं कुछ लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शासन ने निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को आरक्षण की सूची जारी कर दी है। मेरठ महापौर सीट ओबीसी वर्ग के लिए ही आरक्षित रखी गई है। नगर पालिका मवाना अनारिक्षत और सरधना नगर पालिका पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है।
महापौर सीट पहले भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी। जिसके चलते सभी पार्टियों में ओबीसी वर्ग के दावेदारों की तरफ से आवेदन कर दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाय चुनाव को हरी झंडी मिलने के बाद दोबारा से आरक्षण जारी किया गया है। इसमें भी मेरठ महापौर सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें