शुक्रवार, 17 मार्च 2023
UP:बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते घाड में छाया अंधेरा–पिछले 24 घंटे से बत्ती गुल–पानी को तरसे ग्रामीण - मचा हाहाकार
बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते घाड में छाया अंधेरा–पिछले 24 घंटे से बत्ती गुल–पानी को तरसे ग्रामीण - मचा हाहाकार.…
सहारनपुर : विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बिजली संकट गहराता जा रहा है–जिसके चलते मिर्जापुर बिजली घर से जुड़े मिर्जापुर पोल - कासमपुर- पाडली ग्रांट - खुशहालपुर - शाहपुर गाड़ा - सफीपुर व मोहिद्दीनपुर आदि दर्जनों गांवों में पिछले 24 घंटे से बत्ती गुल है–जिसके चलते सभी गांवों में अंधेरा छाया हुआ है–बिजली ना आने के कारण गांवों में पानी का संकट भी बढ़ता जा रहा है–मिर्जापुर बिजली घर पर सभी संविदा कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं–लेकिन बिजली न होने के कारण गांवों की सप्लाई ठप पड़ी है–जिसके चलते ग्रामीणों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है!!||
एक टिप्पणी भेजें