रविवार, 5 मार्च 2023
हिमाचल राजूपत कल्याण सभा के पदाधिकारियों ने शनिवार को धर्मशाला में पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभा के अध्यक्ष के एस चंबियाल ने कहा कि कुछ दिन पहले राजपूत समुदाय के नामवर और कद्दावर नेता रजिंद्र सिंह के बेटे सौरव ठाकुर के साथ रघुबीर सिंह बाली की बात हुई थी
और मामूली सी बात पर बाद में सौरव ठाकुर को धमकियों से भरे फोन आ गए। इसके कुछ दिन बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। जबकि सौरव की तरफ से एफआईआर के लिए शिकायत दी गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सभा के नेताओं ने एक सुर में कहा कि अभी तक के जिस तरह के हालात हैं उनमें ये प्रतीत हो रहा है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर दूसरे पक्ष की बात नहीं सुन रही है और एफआईआर दर्ज करने में देरी कर रही है। सभा के अध्यक्ष चंबियाल ने कहा कि मामला न्याय से जुड़ा हुआ है।
ऐसे में एक ही पक्ष की बात सुनना किसी भी तरीके से सहन नहीं किया जा सकता। पुलिस शिकायत दर्ज करके पूरी तहकीकात करे और फिऱ जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने धमकी देने वालों के नंबर मीडिया के साथ शेयर करते हुए कहा कि जब धमकी देने के सबूत हैं तो क्या वजह है कि पुलिस दूसरे पीड़ित पक्ष को सुनने के लिए ही तैयार नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें