मंगलवार, 28 मार्च 2023
Rahul Gandhi:राहुल से बंगला छिनने पर आया कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और कपिल सिब्बल का बयान , जानें क्या बोले
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बंगला खाली करवाने वाले मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल अपनी मां के साथ रह सकते हैं। इसके अलावा अगर वह चाहें तो मेरे साथ भी रह सकते हैं।हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया है। वहीं, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा है। कपिल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी को डराया, धमकाया और बेइज्जत किया जा रहा है, वह गलत है। लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा हाउसिंग सोसाइटी ने गांधी को 30 दिनों में 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली कराने का नोटिस दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है सरकार डराने, धमकाने और बेइज्जत करने की कोशिश करती है। वह गलत है। कभी-कभी को हमें बिना बंगले के लिए 3-4 महीने गुजारने पड़ जाते हैं। मुझे खुद 6 महीने बाद बंगला मिला था। ये सिर्फ अपमानित करने का एक तरीका है। जिसकी मैं निंदा करता हूं। राहुल गांधी अपनी मां के साथ रह सकते हैं। अगर वह चाहते हैं तो मेरे साथ भी रह सकते हैं।
राहुल को बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है। जिसके बाद सांसद सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल को बंगला खाली कराने के लिए कहा गया है। सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा- उनकी अंतरात्मा छुट्टियों पर चली गई है। तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति।
लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। बता दें, गांधी को 2 साल के जेल की सजा मिली है। लेकिन सूरत कोर्ट ने उन्हें 30 दिनों के लिए जमानत दी है। इन दौरान वे हाईकोर्ट का भी रुख कर सकते हैं। कांग्रेस मामले को लोकतंत्र पर हमला कह रही है तो वहीं बीजेपी इसे वीर सावरकर और ओबसी समुदाय का अपमान बता रही है।
एक टिप्पणी भेजें