दिनांक 12.03.2023 को वादिया निवेदिता पत्नी राकेश कुमार शर्मा नि0 2/26, अरावली विहार अलवर, काला कुआं (राजस्थान) मो0नं0- 8005906763 ने थाना जानी पर अपने पति MIET में सहायक प्रोफेसर श्री राकेश कुमार शर्मा के दिनांक 11.03.2023 की शाम को संदिग्ध परिस्थितियो में गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी । थाना जानी पुलिस द्वारा गुमशुदा राकेश कुमार की तलाश की जा रही थी इसी बीच गुमशुदा राकेश कुमार का शव कंकरखेडा क्षेत्र में उन्ही की गाडी रिट्ज नं0 RJ02CA8637 ग्रे कलर में बरामद हुआ था । थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा मृतक प्रोफेसर राकेश कुमार के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यावाही करायी गयी । मृतक श्री राकेश कुमार के भाई डाक्टर दिलीप शर्मा पुत्र स्व0 थानेश्वर प्रसाद शर्मा निवासी बी-11 स्टाफ कालोनी MNIT कालिज थाना मालवीय नगर जयपुर सिटी पूर्व जिला जयपुर (राजस्थान) की तहरीर के आधार पर दिनांक 16.03.2023 को गुमशुदगी को थाना जानी पर मु0अ0सं0 69/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात में तरमीम कर विवेचना आरम्भ की गयी । विवेचना के दौरान घटनास्थल के आस पास के लोगो के बयान व सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे एक अज्ञात व्यक्ति का मृतक श्री राकेश कुमार के साथ होना पाया गया । संदिग्ध व्यक्ति की तलाश हेतु मुखबिरान मामूर किये गये एवं सर्विलांस टीम का सहयोग प्राप्त किया गया । मुखबिर की सूचना पर घटना में संदिग्ध व्यक्ति जुनैद पुत्र इरशाद उर्फ अहसान नि0 ग्राम समौली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी निकट देव मंदिर लोकप्रिय रोड कस्बा व थाना सरधना मेरठ उम्र लगभग 22 वर्ष को हिरासत पुलिस में लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मैं नशे करने का आदी हूँ दिनांक 11.03.2023 की शाम को मैं बागपत रोड पर फ्लाईओवर के पास शराब के ठेके पर खडा हुआ था कि तभी एक व्यक्ति अपनी रिट्ज गाडी से ठेके पर आया जो नशे की हालत में था उस व्यक्ति ने ठेके से शराब ली थी उस दिन मेरे पास नशा करने के लिये पैसे नही थे मैने उस व्यक्ति को अपनी बातो से विश्वास में लेकर उसकी गाडी में बैठ गया था फिर हम दोनो ने साथ मिलकर शराब पी थी उस व्यक्ति के पैसे, मोबाईल आदि चोरी करने के उद्देश्य से मैने उसके शराब के पैग में नशीली गोलिया मिला दी थी, सरधना रोड पर जब वह व्यक्ति नशे में बेसुध हो गया था तो मैं उसका मोबाईल व पैसे चोरी करके वहां से भाग गया था । आज भी मैं ठेके के पास शराब लेने के लिये आया था कि पुलिस ने पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
जुनैद पुत्र इरशाद उर्फ अहसान नि0
ग्राम समौली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी निकट देव मंदिर लोकप्रिय रोड कस्बा
व थाना सरधना मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. मोबाईल फोन वन प्लस 6T (मृतक राकेश कुमार से चोरी किया हुआ) ।
2. 250/- रूपये नगद ।
3. 6 नशीली गोलिया (मार्का अलप्राजोलम) ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक
इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 69/23 धारा 304,328,380,411 भादवि थाना जानी
जनपद मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 213/18 धारा 379/411 भादवि थाना मसूरी जनपद
गाजियाबाद ।
3. मु0अ0सं0
1870/19 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद ।
4. मु0अ0सं0
1285/21 धारा 380/411 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद ।
5. मु0अ0सं0 1887/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना
कविनगर जनपद गाजियाबाद ।
गिरफ्तार व अनावरण करने वाली पुलिस
टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री राजेश काम्बोज
थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री उपेन्द्र राणा थाना
जानी जनपद मेरठ ।
3. उ0नि0 श्री प्रशान्त चौधरी थाना
जानी मेरठ ।
4. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह
(प्रभारी सर्विलांस टीम मेरठ) ।
5. है0का0 शहनवाज राणा सर्विलांस टीम
मेरठ ।
6. है0का0 नरेन्द्र नागर सर्विलांस
टीम मेरठ ।
7. है0का0 अवतार सिंह सर्विलांस टीम
मेरठ ।
8. है0का0 अमित कुमार सर्विलांस टीम
मेरठ ।
9. है0का0 791 ओमपाल थाना जानी जनपद
मेरठ ।
10. का0 विकास कुमार सर्विलांस टीम
मेरठ ।
11. का0 अरविंद सिरोही सर्विलांस टीम
मेरठ ।
12. का0 चालक लोकेश कुमार सर्विलांस
टीम मेरठ ।
13. का0 संतर पाल सर्विलांस टीम मेरठ
।
14. का0 1219 नीरज कुमार थाना जानी जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें