शनिवार, 25 मार्च 2023
मेरठ में तंत्र-मंत्र से शक्ति पाने और प्रेमी से शादी के लिए मां ने ही अपने दो बच्चों को हत्या करवा दी। दोनों बच्चों की लाश के हाथ-पैर तोड़कर लकड़ी के बक्से में भरे। घर से 25 किलोमीटर दूर लाश को बक्से से निकालकर गंगनगर में फेंक दिया। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।पूछताछ में जो कहानी सामने आई, वह खौफनाक है। बच्चों की हत्या कराने की साजिश मां ने इतनी सफाई से रची कि पति तक को पता नहीं चल पाया। महिला ने प्रेमी और पड़ोसियों को तंत्र-मंत्र के नाम पर अपने साथ कर लिया।
शुक्रवार शाम पुलिस ने गंगनहर से एक बेटे मेराब की लाश बरामद कर ली। लाश निकालते वक्त गोताखोरों और पुलिस की रूह कांप गई। लाश के हाथ-पैरों को बुरी तरह तोड़ा गया था। वहीं, 6 साल की बेटी केनोन की लाश अभी नहीं मिली है। तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें मां निशा, प्रेमी साऊद फैजी सहित पड़ोसी भी शामिल हैं।खैरनगर के गूलर वाली गली में रहने वाली निशा (37) का पड़ोस में रहने वाले साऊद से अफेयर था। साऊद, निशा से 7 साल छोटा है। लेकिन, साऊद की पत्नी उसे छोड़ चुकी थी। ऐसे में साऊद का अकेलापन, निशा से अफेयर और निशा की तंत्र-मंत्र से शक्ति पाने की ख्वाहिश इस हत्याकांड की वजह बनी।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि निशा तंत्र-मंत्र करती है। वह दिन में घर में अकेली होती है। तब उसके पास आसपास के लोग तंत्र-मंत्र कराने के लिए आते थे। वह जादू-टोना करके लोगों को मन्नत पूरी होने का दावा करती थी। निशा का पति शाहिद लालकुर्ती पैठ में जूते की दुकान में काम करता है। वह सुबह 11 बजे तक वहां चला जाता था, फिर देर शाम वापस आता था। बच्चे स्कूल चले जाते थे। तब खाली घर में निशा जादू-टोना की दुकान सजाती थी।निशा जादू-टोना करके मन्नतें पूरी कराने का दावा करती थी। जबकि उसके प्रेमी साऊद का मोहल्ले में रुतबा था। आर्थिक तौर पर वह काफी संपन्न भी था। निशा के पड़ोस में रहने वाली कौसर और नुसर्रत नाम की दो महिलाएं उसका तंत्र-मंत्र देखकर उसके चंगुल में फंस गईं। ये दोनों महिलाएं रोज निशा के पास आकर अपना भविष्य पूछती। टोना-टोटका कराती थीं। वहीं, पड़ोसी साद और आरिफ पैसे लेकर निशा और प्रेमी साऊद को मिलवाते थे। साऊद की दौलत देखकर ही ये दोनों भी इस हत्याकांड में शामिल हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात बुधवार यानी 22 मार्च की शाम हुई थी। निशा के सामने दोनों बच्चों को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया। बेटी केनोन को निशा के घर पर ही मार दिया। इसके बाद केनोन की लाश और बेहोश मेराब को चादर में लपेट कर युवक साद और आरिफ पड़ोसी मुसर्रत के घर ले गए। वहां मुसर्रत के घर पर लड़के मेराब की हत्या की। मुसर्रत ने बेटे के पैर पकड़े, कौसर ने हाथ और प्रेमी ने उसका गला, मुंह दबाकर मार डाला।
एक टिप्पणी भेजें