शुक्रवार, 17 मार्च 2023
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के मामले मे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कर्मचारी नेताओं को अवमानना नोटिस जारी किया,CJM Lko को वारंट तामील कराने के दिये आदेश
उत्तर प्रदेश-
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल का मामला-
HC इलाहाबाद ने कर्मचारी नेताओं को अवमानना नोटिस जारी किया,CJM Lko को वारंट तामील कराने के दिये आदेश-
कोर्ट ने 20 मार्च को कर्मचारी नेताओं को किया तलब -
HC में दायर याचिका में कहा गया था यह हड़ताल HC के आदेश का उल्लंघन है,कोर्ट का पुराना आदेश है-विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए !!
UP के कई ज़िलों में विद्युत कर्मचारियों ने मज़बूत हड़ताल की,बहुत विद्युत उपकेंद्र बंद हैं !!
एक टिप्पणी भेजें