रविवार, 26 मार्च 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxNmUDe9bZn5GVMcpPVkv_4M-yemA5gCOvxVgWXKA4YjkW_m8DyLG0G9w_C8XDYMSaBt69HIZCH2U1eLdQpa2Ku9XjDTAhk4pe0zaM6SYEJKWLzl_oRj_BJkqgN89i6HQVk7CxLnFV0hBUxQcQKyqQkiX9gy37njPLI1K6MohW-XlgTDCm6hUtt4UfCQ/s600/whatsapp-image-2023-03-26-at-115315_1679814655.webp)
मेरठ में शनिवार देर रात एक साथ कई दुकानों के बाहर लगे CCTV चोरी हो गए। घटना जेलचुंगी बाजार की है। जहां चोरों ने रात को 10 से अधिक दुकानों के सीसीटीवी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह व्यापारी बाजार में दुकान खोलने पहुंचे तो CCTV चोरी का पता चला।
मौके पर मेडिकल थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। चोरी की एक सीसीटीवी भी सामने आई है। घटना सुबह 3.30 बजे के बाद की है।
एक टिप्पणी भेजें