सोमवार, 27 मार्च 2023


सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत,बैन पलटने से बची
शिवपुरी- आज शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
एक टिप्पणी भेजें