मंगलवार, 28 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-जनपद में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध चला बाबा का बुल्डोज हापुड़ जनपद में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाते हुए
आज एचपीडीए ने चार अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया । जिससे हड़कंप मच गया । प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि पिलखुवा की परतापुर रोड पर स्थित मोहल्ला गढ़ी में विनोद सैनी , अमरू , रवि और बृजेश कुमार द्वारा लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई
अवैध प्लाटिंग,विनोद कुमार , रविंद्र , राजीव तोमर व बॉबी द्वारा एनएच -9 ग्राम डूहरी हिंदुस्तान धर्म कांटा के पास लगभग 2600 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग , महेश कुमार , अशोक कुमार , महिपाल | सिंह और चंद द्वारा पिलखुवा की परतापुर रोड पर लगभग 5200 में की गई अवैध प्लाटिंग , प्रदीप , हाजी इदरीश द्वारा गांव मीरापुर में लगभग 7,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर मनोज गोयल द्वारा किए अवैध निर्माण को सील कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें