बुधवार, 29 मार्च 2023
Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के अधिनियम में संशोधन से जुड़े अध्यादेश को बुधवार को कैबिनेट की बैठक में पास किया गया है.
आरक्षण (Reservation) को लेकर अनंतिम सूची जारी की जाएगी और सरकार की ओर से चुनाव को लेकर गुरुवार को नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में कुल 23 बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होगी. बृजेश पाठक ने साथ ही बताया कि यूपी में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी को जीत हासिल होगी. उल्लेखनीय है कि नगर निकाय चुनाव बीते साल ही होने थे लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर चुनाव नहीं कराए जा सके. आरक्षण को लेकर ओबीसी आयोग का गठन छह महीने के लिए किया गया जिसने समय रहते ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. वहीं, कैबिनेट ने भी आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी थी.
उधर, इस बैठक में मंत्री परिषद ने अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 22 प्रस्ताव पारित किए. वहीं, ओबीसी आरक्षण आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कुछ कानूनी संशोधन किए जाने पर भी बात हुई. इसके तहत नगर पालिका और नगर निगम अधिनियम में संशोधन होंगे. सरकार अध्यादेश लाकर यह संशोधन करेगी. अध्यादेश लाने को लेकर मंत्रिपरिषद में चर्चा हुई. कैबिनेट की बैठक में ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर की स्थापना को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया. सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में 4000 मेगावाट की परियोजना स्थापित किए जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ. बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि बुंदेलखंड क्षेत्र में सभी परिजनाएं लगेंगी. यह परियोजना 4786 करोड़ रुपये की है.
-
एक टिप्पणी भेजें