मंगलवार, 7 मार्च 2023
जिला बिजनौर के नगीना मे होली व शबे-बारात के त्योहारों को शान्ति पूर्वक व भय मुक्त मनवाने की दृष्टि से सीओ सर्किल के चारों थानों की पुलिस फोर्स व पीआरवी(112) पीएसी के जवानों सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में हुटर वाली बाईकों पर सवार पुलिस के जवान व गाड़ीयों में सवार पीएसी के जवानों के साथ
फ्लैग मार्च चितौड़गढ़ पुलिस चौकी से शुरू होकर होली के रंगों के जुलूसों के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड, गांधी मुर्ति तिराहा,एम एम इंटर कालेज,लूहारी सराय, बड़ा मन्दिर, बारादरी, जामा मस्जिद,पाधान,साहुवान ,शेख सराय, पहाड़ी दरवाज़ा इमली होते हुए। नगर के अन्य मौहल्लों से होता हुआ। देर शाम फ्लैग मार्च चितौड़गढ़ पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च मे सीओ संग्राम सिंह व थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ सहित सीओ सर्किल क्षेत्र के चारों थानों की पुलिस फोर्स व पीआरवी की पुलिस टीम मौजूद रही
एक टिप्पणी भेजें