शुक्रवार, 17 मार्च 2023
मैनपुरी - थाना क्षेत्र के गांव चितायन निवासी दयाशंकर पुत्र दुर्गपाल ने तहरीर दी कि उन्होंने अपनी बेटी शिवानी की शादी दो वर्ष पूर्व शाहिलबाबू पुत्र भगवान सिंह निवासी कुरेली थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के साथ दान दहेज देकर की थी । 28 जनवरी 23 को अतिरिक्त दहेज के लिये शिवानी की ससुराल पक्ष के पति शाहिल , देवर देवेन्द्र , जेठ जितेन्द्र , ससुर भगवान दीन , सास अन्नपूर्णा ने उसे परेशान किया तथा गभर्वती शिवानी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और सीएचसी में उसे अकेला छोड़ कर भाग गये ।
सदमें में आई शिवानी ने किसी तरह उनको फोन कर सूचना दी तब उन्होंने जाकर बेटी की देखभाल की । आरोप है कि उक्त लोगों ने शिवानी को जान से मारने की धमकी भी दी है ।
एक टिप्पणी भेजें