मंगलवार, 14 मार्च 2023
क्षेत्राधिकारी किठौर के कुशल निर्देशन में थाना खरखौदा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त गुंजी उर्फ सादाब पुत्र सरदार निवासी ग्राम घोसीपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त के मकान ग्राम घोसीपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गुंजी उर्फ सादाब को दिनाँक 17.02.2023 को मु0अ0स0 61/2023 धारा 10 यूपी गुण्डा अधि0 1970 पंजीकृत कर मा0न्यायालय मे पेश कर जिला जेल भेज दिया गया था लेकिन अभियुक्त के द्वारा पुनः जिला बदर के नियमो की अवहेलना की गयी और अपने घर पर मौजूद मिला जिस कारण अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना खरखौदा पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. गुंजी उर्फ सादाब पुत्र सरदार निवासी ग्राम घौसीपुर थाना खरखौदा, जनपद मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 580/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लिसाडीगेट, मेरठ ।
2. मु0अ0स0 580/15 धारा 395,397,412,120बी भादवि थाना लिसाड़ीगेट, मेरठ ।
3. मु0अ0स0 568/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट एक्ट थाना लिसाड़ीगेट, मेरठ ।
4. मु0अ0स0 61/2023 धारा 10 यूपी गुण्डा अधि0 1970, थाना खरखौदा , मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना खरखौदा, जनपद मेरठ ।
2. है0कां0 984 कपिल मलिक थाना खरखौदा, जनपद मेरठ ।
3.कां0 26 राजू कुमार थाना खरखौदा, जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें