डांग जिला स्तरीय हर घर ध्यान, हर घर योग कार्यक्रम डांग स्वराज आश्रम आहवा के टिम्बर हॉल में गुजरात राज्य योग बोर्ड गांधीनगर द्वारा आयोजित आज़ादिका अमृत महोत्सव के तहत गुजरात सरकार के खेल युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग गांधीनगर के तहत आयोजित किया गया। और जिला खेल अधिकारी कार्यालय डांग द्वारा प्रबंधित किया गया। 26/03/2023 को सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच आर्ट ऑफ़ लिविंग और गुजरात राज्य योग बोर्ड ने एक संयुक्त पहल का आयोजन किया इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोग उपस्थित थे।
जिसमें गिरि कन्या विद्यालय की छात्राओं, डांग स्वराज आश्रम आहवा की छात्राओं, गुजरात योग बोनार्ड साधक, आर्ट ऑफ लिविंग साधक व आहवा नगर के लोगों ने भाग लिया। डांग जिला योग समन्वयक श्री कमलेशभाई पत्रेकर ने इस कार्यक्रम की शुरुआत योग से की। तब व्यारा के आर्ट ऑफ लिविंग के श्री डॉ.जेनिश ने एक ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया। और इसके बारे में उत्कृष्ट जानकारी दी।
बहुत अच्छी जानकारी दी डांग के तीनों तालुकों की योग प्रशिक्षक श्रीमती सरिताबेन भोये, श्री छगनभाई चौर्या, श्री रमेशभाई कहडोलिया और योग प्रशिक्षक उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन जिला खेल पदाधिकारी श्री विरल टी पटेल के मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा विकास अधिकारी राहुल तड़वी ने किया. जिसमें डांग स्वराज आश्रम का काफी अच्छा सहयोग मिला।
एक टिप्पणी भेजें