मंगलवार, 14 मार्च 2023
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली। केंद्र सरकार द्वारा देश के बुनियादी उपक्रमों को अडानी समूह में निवेश व केंद्र सरकार द्वारा क्रोनी पूंजीपति को विक्रय करने के विरोध में यह आक्रोश रैली निकाली गई। कांग्रेस ने ‘चलो राजभवन’ अभियान के तहत मार्च करते हुए
प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष व लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से अपने संवैधानिक कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए राष्ट्रहित में एक महत्त्वपूर्ण विषय संज्ञान में लाया गया। इसमें कहा गया कि केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2014 में सत्तासीन होने के पश्चात राष्ट्रीय महत्त्व के देश के विभिन्न उपक्रमों को गुजरात के एक क्रोनी पूंजीपति अडानी समूह को विक्रय किया जा रहा है। इनता ही नहीं, उसकी निजी कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी का हजारों करोड़ रुपए का निवेश करवाया गया।
शेयर बाजार में कंपनियों की वित्तीय स्थिति का आकलन करने वाली एक विदेशी कंपनी हिंडनबर्ग के खुलासों के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आने से एसबीआई व एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी सहित अन्य वित्तीय संस्थानों की राशि डूबने से भारी नुकसान हुआ। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा अडानी की कंपनियों में निवेश करने का दबाव केंद्र सरकार द्वारा लगातार बनाया जा रहा है।
इस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह किया कि केंद्र सरकार द्वारा इन उपक्रमों के विक्रय व एसबीआई व एलआईसी इंश्योरेंस कंपनी जैसे संस्थानों को बचाने हेतु शीघ्र उचित कदम उठाए जाएं। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि इन संस्थानों में अडानी समूह द्वारा किए गए आर्थिक घोटाले की जांच संसद की संयुक्त समिति जेपीसी द्वारा करवाई जाए।
इन नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के साथ संजय दत्त राष्ट्रीय सचिव व कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी, कुलदीप राठौर पूर्व पार्टी अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी एवं विधायक, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक विनय कुमार, विधायक नंद लाल, विधायक रवि ठाकुर, विधायक हरीश जनार्था, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संयोजक चलो राजभवन अभियान देवेंद्र बुशैहरी शामिल थे।
इस अभियान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अमित पाल सिंह, यशवंत छाजटा, प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों सहित सभी जिलों के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, अनुराग शर्मा, हरदीप बावा, अमित नंदा, हरिकृष्ण हिमराल आदि ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें