सोमवार, 13 मार्च 2023

इस साल शिमला, धर्मशाला, मनाली, सोलन और भुंतर में पांच दशक की गर्मी के रिकार्ड टूट चुके हैं। प्रदेश के कई शहरों का तापमान सामान्य से दो सो सात डिग्री तक अधिक चल रहा है। इस बार गर्मी खूब सताएगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मार्च से मई के बीच हीट-वेब चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम टेम्परेचर सामान्य से औसत 1.5 डिग्री ज्यादा रहेगा।
कई क्षेत्रों में यह 2-3 डिग्री ज्यादा भी हो सकता है। हीट वेव की वजह से मैदानी इलाकों में लोग दिन के वक्त अपने घरों में दुबकने को मजबूर होंगे। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी के कुछ क्षेत्रों में लू के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे। इससे स्कूली बच्चों को भी स्कूल से घर आते-जाते वक्त परेशानी हो सकती है। तापमान अधिक होने का एक बड़ा कारण सर्दियों में बहुत कम बारिश-बर्फबारी माना जा रहा है। इससे आगामी दिनों में पीने और सिंचाई के लिए पानी की किल्लत हो सकती है। किसानों-बागवानों की फसलों को भी सूखे की मार झेलनी पड़ सकती है।
आंधी-तूफान का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। अगले 72 घंटे तक कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है
एक टिप्पणी भेजें