गुरुवार, 16 मार्च 2023
सरधना में हुई मुस्कान की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस द्वारा विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।मजिस्ट्रेट व परिजनों के सामने विवाहिता का शव कब्र से निकाला गया। इसके बाद विधिवत रूप से शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि कमरानवाबान मोहल्ला निवासी मुस्कान पुत्री नवाब की शादी नगर के ही शेखान मोहल्ला निवासी युवक के साथ हुई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई थी। तब तो ससुराल वालों ने विवाहिता का शव सुपुर्दे खाक कर दिया था। मगर दो दिन बाद मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी
मुस्कान के परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी क्रम
बुधवार को पुलिस द्वारा मुस्कान का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मजिस्ट्रेट व परिजनों के सामने विवाहिता का शव निकाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि विवाहिता का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें