शनिवार, 25 मार्च 2023
मेरठ में विद्या नॉलेज पार्क कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट का दबंगों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे जंगल ले गए। उन्होंने छात्र की जमकर पिटाई की और पिस्टल की बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। छात्र की लहूलुहान हालत देख आरोपी घबरा गए। वे छात्र को जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि 40 हजार की कीमत का मोबाइल भी दबंग छीन ले गए हैं। किसी तरह छात्र हाइवे पर पहुंचा और राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। छात्र का कहना है कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुठा निवासी साहिल ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज की तरफ से एजुकेशन टूर पर नोएडा गए थे। देर शाम बस ने बच्चों को कॉलेज गेट के सामने उतार दिया। इसके बाद साहिल अपने दोस्त के साथ कॉलेज की कैंटीन में जाने लगा। तभी दूसरे गांव में रहने वाले दीपक, कटिया, मोनू जाट और डिप्टी समेत अज्ञात आरोपी जबरन साहिल को कार में डालकर पुठा गांव के जंगल में ले गए। उन्होंने साहिल के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल की बट से उसके सिर में मार दिया। विरोध करने पर आरोपी 40 हजार रुपये की क़ीमत का मोबाइल ले गए। छात्र ने संबंधित थाने में तहरीर दी है।
पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले पीड़ित के गांव के ही युवक हैं। पूर्व में भी आरोपियों पर मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। साहिल से पूछताछ की गई तो उसने हाल फिलहाल में कोई विवाद होने से मना किया है। हालांकि पुलिस की ओर से पुराने विवादों को भी जोड़कर देखा जा रहा है। तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का कहना है कि दबंगों ने उनकी बेटे की बुरी तरह से पिटाई की है। ऐसी स्थिति में साहिल की जान को भी खतरा था। यदि पुलिस ने ऐसे गंभीर मामले में भी लापरवाही बरती तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस का घेराव करना पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें