- सहारनपुर:- पुलिस का टप्पेमर गिरोह के तीन शातिर अपराधी किये गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक देहात ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

सहारनपुर:- पुलिस का टप्पेमर गिरोह के तीन शातिर अपराधी किये गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक देहात ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

थाना नागल पुलिस द्वारा 1,48,000/- (एक लाँख अडतालिस हजार रूपये व अवैध असलाह व फर्जी आईडी सहित अंन्तर्राजीय ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह थाना नागल ने अपनी पुलिस टीम के साथ कल 02.03.2023 की रात्री मे बडौली से नौजली मार्ग बडौली की तरफ जा रही सडक पर चैकिग कर रहे थे सामने से एक कार RITZ UP11AP2874 को रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी मे बैठे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर ही RITZ गाडी मे सवार अभियुक्तगण 1.भावेश पटेल पुत्र लाल जी पटेल निवासी फ्लैट न0 01 बिल्डिंग न० 03 निकट स्वर्ण भूमि काम्पलैक्स खारगर थाना खारगर जिला नवी मुम्बई महाराष्ट्र 2. अब्दुल अव्वल पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम अमीलो थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ 3.सिन्टू पुत्र हरदेव निवासी पिपरा थाना राम कृष्णानगर जिला पटना बिहार को मौके से गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी से अभियुक्तगणो के कब्जे से क्रमशः भावेश पटेल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोका कारतूस व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए तथा अभियुक्त अब्दुल अव्वल के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 जिन्दा 315 बोर बरामद हुए। तथा अभियुक्त सिन्टु के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ। तथा अभियुक्तगणो द्वारा पूर्व मे थाना नागल पर मु0अ0सं0 54/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये 48000/- रूपये सहित अन्य जनपद लखनऊ मे दो ठगी 50-50 हजार रूपये व जनपद सीतपुर से 20,000/- रूपये की ठगी करना जिसमे 20000 रूपये खर्च होना बताया

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...