शुक्रवार, 3 मार्च 2023
मेरठ:- सुरंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह ने दी पुलिस को खुली चुनौती,डेढ़ महीने में दो बार किया चोरी का प्रयास
मेरठ में सुरंग बनाकर चोरी करने वाले चोरों का गिरोह पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। डेढ़ महीने में शहर में दो बार ऐसा हुआ जब चोर सुरंग बनाकर दुकान में घुसे। हालांकि चोरी में विफल रहे लेकिन इन चोरों ने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है। बृहस्पतिवार को मेरठ गढ़ रोड पर प्रिया ज्वैलर्स में चोरों ने सुरंग बनाकर घुसने और चोरी करने सुरंग बना कर चोरी करने वाला गिरोह पुलिस को खुली चुनौतीसुरंग बना कर चोरी करने वाला गिरोह पुलिस को खुली चुनौती देका प्रयास किया। हालांकिचोरी नहीं हो पाई। लेकिन मौके पर सुरंग बनाने की चीजें बरामद हुई हैं।
अभी डेढ़ महीना पहले ही परतापुर में एक ज्वेलर्स के यहां इसी तरह सुरंग बनाकर चोर घुसे थे। चोरी नहीं कर सके लेकिन उन चोरों ने पुलिस के लिए मैसेज लिखा था कि सॉरी आज हम चोरी नहीं कर पाए फिर आएंगे। मेरठ पुलिस मामले की जांच कर इस गिरोह की तलाश कर रही है।
किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले हेमंत की गांधी नगर में सराफा की दुकान है। हेमंत की दुकान के बगल में धनवंतरी आयुर्वेद, पंचकर्म सेंटर है। जो पिछले 3 महीनों से बंद है। इसी बंद सेंटर का फायदा चोरों ने उठाया। दुकान के पास के नाले से होते हुए चोरों ने सुरंग खोदी। लेकिन सुरंग ज्वेलरी शॉप के बजाय आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर में खुल गई। चोरों ने इसके बाद प्रिया ज्वेलर्स में कुंबल करके चोरी की कोशिश की लेकिन विफल रहे।
बताया जा रहा है जहां सुरंग खुली उस पंचकर्म सेंटर में उसके मालिक का घर भी है। रात के समय घर के लोगों ने जमीन के अंदर से ठक-ठक की आवाज सुनी तो उठकर चैक किया। देखा तो बाहर दुकान में सुरंग बनी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए एक आदमी को भी सुरंग में उतारा लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
संयुक्त व्यापार संघ और अन्य व्यापार संघ संगठन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा करते हुए चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की व्यापारियों का कहना था कि मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज को दे दी गई थी उसके बाद भी चौकी इंचार्ज ने मामले को दबाए रखा और अधिकारियों को मामले से अवगत नहीं कराया। सराफा कारोबारियों ने भी काफी हंगामा प्रदर्शन् किया।
घंटों चले धरने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने अधिकारियों से बात कर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने की बात व्यापारियों से कही जिसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया। प्रिया ज्वैलर्स के मालिक हेमंत का कहना है कि उनकी दुकान में करीब 1 माह पूर्व भी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। अगस्त 2022 में भी इसी तरह सुरंग बनाकर दुकान में चोरी हुई थी। तब भी चोर नाले से सुरंग बनाकर दुकान में घुसे थे और सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें