शनिवार, 25 मार्च 2023
डांग:मिली जानकारी के अनुसार सुबीर तालुका के जरी गांव का एक बच्चा महुड़ा बुनने के लिए पिपलाईदेवी वन परिक्षेत्र की सीमा में स्थित गांव की सीमा पर गया था. जहां तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चे के पेट व सिर में गंभीर चोटें पहुंचाई.
लेकिन बच्चे ने हिम्मत रखी और आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को खदेड़ दिया। उसके बाद घायल बच्चे को 108 को सुबीर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जंहा इस बात का पता चला है कि बच्चे की हालत में अब सुधार हो रहा है और अब बच्चे की हालत ठीक है
एक टिप्पणी भेजें