रविवार, 26 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज गुजरात:-डी.सी.एफ रविप्रसाद राधाकृष्ण के मार्गदर्शन में वाधी रेंज के वनकर्मियों की टीम आर एफ ओ डी के रबारी ने लागू वन क्षेत्र में रात्रि गश्त की
डांग जिले के दक्षिण वन विभाग के डी.सी.एफ रविप्रसाद राधाकृष्ण के मार्गदर्शन में वाधी रेंज के वनकर्मियों की टीम आर एफ ओ डी के रबारी ने लागू वन क्षेत्र में रात्रि गश्त की। उस दौरान वघई रेंज के आर एफcओ डी के रबारी को सूचना मिली कि वघई के समीप वन क्षेत्र से कुछ वीरपन्नो द्वारा बोलेरो जीप में अवैध सागी चौरा ले जाया जा रहा है.
सूचना के आधार पर वघई रेंज के आर एफ ओ डीके रबारी, वनपाल भरत चौधरी, किरण पटेल, बिटगार्ड अजय धूम सहित वनकर्मियों ने वन क्षेत्र के रास्तों पर सघन निगरानी स्थापित की थी. संदिग्ध महिंद्रा बोलेरो जीप को रोकने का प्रयास करते हुए बोलेरो चालक वीर पात्रा ने तेज गति से बोलेरो जीप भगा दी। वघई रेंज के वनकर्मियों की टीम ने तेज गति से बोलेरो जीप का पीछा किया और फिल्मी स्टाइल में उसका पीछा किया।
लेकिन अंधेरा होने के कारण बोलेरो जीप चालक अंधेरे में जीप छोड़कर भागने में सफल रहा। यहाँ वघई रेंज की टीम ने बोलेरो जीप के अंदर चेकिंग की तो 05 सागी चौराह बिना अवैध पासपोर्ट के मिले, जिनका घन मीटर 1.169 घन मीटर अनुमानित है। मूल्य 42,316 रुपये। फिलहाल वघई रेंज के आर एफ ओ डी के रबारी ने 42,316 रुपये मूल्य की लकड़ी और डेढ़ लाख कीमत की बोलेरो जीप बरामद कर कुल 1,92,316 रुपये मूल्य की जीप जब्त कर आगे की जांच की।
एक टिप्पणी भेजें