1- श्री अमित कुमार , श्री आदर्श सिंघल , श्री मधुबन पवार व श्री शम्भू दत्त द्वारा ग्राम रिठानी पूठा रोड , दिल्ली रोड , मेरठ पर लगभग 12,000 वर्ग मी ० में सड़क व बाउन्ड्रीवाल बनाकर विकास कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उ ० प्र ० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम -1973 ( यथा संशोधित ) के प्राविधानों के अन्तर्गत दिनांक 18.11.2020 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त दिनांक 16.03.2023 को अवैध रूप से विकसित की गयी कॉलोनी के अन्दर सड़क , प्लाटिंग की समस्त वाउण्ड्रीवाल , साईट आफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया है । 2 श्री अनिल कुमार व श्री प्रदीप कुमार द्वारा ग्राम रिठानी पूठा रोड , दिल्ली रोड , मेरठ पर लगभग 5000 वर्ग मी 0 में प्लाटिंग हेतु सड़कों का विकास कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उ ० प्र ० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम -1973 ( यथा संशोधित ) के प्राविधानों के अन्तर्गत दिनांक 18.03.2021 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के उपरान्त दिनांक 16.03.2023 को अवैध रूप से विकसित की गयी कॉलोनी के अन्दर सड़क . कमरे के टीन शैड , प्लाटिंग की समस्त वाउण्ड्रीवाल , साईट आफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया है । न प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त अवैध कॉलोनियों में विक्रय - विलेख न करने एवं विद्युत संयोजन न देने हेतु डी ० आई ० जी ० ( स्टाम्प ) कलैक्ट्रेट मेरठ व मुख्य अभियन्ता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि o , मेरठ को पत्र प्रेषित किये गये है तथा उक्त कॉलोनियों में खरीद फरोस्त न किये जाने हेतु दो राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है । उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा अवर अभियन्ता श्री सर्वेश गुप्ता , श्री महादेव शरण श्री उमा शंकर सिंह एवं थाना परतापुर , मेरठ का पुलिस बल तथा प्राधिकरण के मेट / सुपरवाईजर उपस्थित रहे ।
लोकप्रिय पोस्ट
-
काशी और संभल के बाद बुधवार को गोंडा में भी ऐतिहासिक मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। मुस्लिम बहुल इमामबाड़ा मोहल्ले में स्थित 200 ...
-
Agra News: शासन की अनुमति के बिना थाईलैंड और नेपाल की यात्रा करने पर आगरा के डीआईजी राम अकबाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव ...
-
सुप्रीम कोर्ट के (Supreme Court) हाल ही में सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश हैं। पिछले नवंबर महीने में डी.वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने स...
-
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले में, एक महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने अमानवीय अत्याचार किया। पुलिस के ...
-
उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान चार महिलाओं के घायल होने की सूचना है. जिसके बाद महिल...
-
नोएडा के एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। छात्रा इंस्टाग्राम फ्रेंड के ब...
एक टिप्पणी भेजें