- थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार । | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 15 मार्च 2023

थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

 वाँछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना नौचंदी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 396/2022 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम में वांछित अभियुक्त आकिब पुत्र मौ0 अखलाक निवासी म0नं0-307 गली नं0-18 एल आशियाना कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को करीमनगर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

आकिब पुत्र मौ0 अखलाक नि0 म0नं0-307 गली नं0-18 एल आशियाना कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

अपराधिक इतिहासः-

मु0अ0स0-396/2022 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम थाना नौचन्दी जिला मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 श्री विरेन्द्र सिह थाना नौचन्दी मेरठ ।

2. है0का0 464 हरिओम सिंह थाना नौचन्दी मेरठ । 

3. एचजी 656 किरनपाल थाना नौचन्दी मेरठ ।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...