शुक्रवार, 17 मार्च 2023
मैनपुरी- क्षेत्र के गांव कछपुरा महोली निवासी बादशाह पुत्र बनवारीलाल ने डीएम से गुहार लगाई है कि उनके खेत की पैमाइश कुछ रसूखदार नहीं होने देते है । उन्होंने बताया कि उनके गांव के रसूखदार ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है तथा उसे बेचने की धमकी दे रहे हैं ।
पिछली साल जब उक्त भूखण्ड की पैमाइश उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में कराई थी तब भी उक्त लोगों ने झगडा फसाद किया था । तब लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने भी की थी । इसलिये इसबार उनकी जमीन की पैमाइश करादी जाय । डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं ।
एक टिप्पणी भेजें