सोमवार, 27 मार्च 2023
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल सावरकर नहीं हैं और न कभी सपने में सावरकर बन सकते हैं.
ठाकुर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कांग्रेस नेता पर हमला बोला. उन्होंने कहा, राहुल गांधी सपने में भी कभी वीर सावरकर नहीं हो सकते. क्योंकि वीर सावरकर का नाम धैर्य, दृढ़ संकल्प, भारत के लिए कट्टर देशभक्ति, निस्वार्थता और मातृभूमि के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, वीर सावरकर ने न तो साल में छह महीने विदेश में छुट्टियां बिताईं और न ही उन्होंने विदेशी शक्तियों से हस्तक्षेप की मांग की. सावरकर जब इंग्लैंड गए, तो उन्होंने भारत माता को गुलामी से मुक्त करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध का बिगुल फूंक दिया. फांसी से पहले भगत सिंह जिनकी दो दो किताबों से अपनी डायरी में नोट्स बना रहे थे, उन सावरकर का अपमान कोई नासमझ ही कर सकता है.
उन्होंने कहा, सावरकर ने यह इज्जत ऐसे ही नहीं कमाई, उस दौर के जितने भी बड़े नेता थे, सावरकर की देशभक्ति और साहस के आगे नतमस्तक थे, यहां तक की कांग्रेस ने भी 1923 के काकीनाडा अधिवेशन में वीर सावरकर के लिए रिजोल्यूशन पास किया था.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, सोचिए जिस महान व्यक्तित्व वीर सावरकर के सम्मान में उनकी दादी ये सब करती हों, उस दौर के किसी भी महापुरुष ने उनके बारे में गलत ना बोला हो. आज राहुल गांधी ये सब बोलते हैं, तो वो दरअसल सावरकर का नहीं अपनी दादी का, नेताजी बोस का भगत सिंह और यहां तक कि गांधीजी का भी अपमान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वीर सावरकर की देशभक्ति के प्रति इतना सम्मान था कि शहीद भगत सिंह के अलावा कोई और खुद रत्नागिरी नहीं गया था और सावरकर की अमर किताब 'भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम' के पंजाबी संस्करण को पंजाब में प्रसारित करने की व्यवस्था की थी.
एक टिप्पणी भेजें