शनिवार, 25 मार्च 2023
हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई में पुरानी रंजिश के चलते देर शाम दो हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए मस्जिद के बाहर पूर्व प्रधान को मौत के घाट उतार दिया । वहीं हमलावरों के द्वारा बरसाई गई गोलियों से एक राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई में दो हथियारबंद हमलावरों ने पूर्व प्रधान गुलजार पुत्र उम्मेद पर गांव में ही मस्जिद के पास रास्ते में जाते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया । बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली राह चलते मोहम्मद रफी पुत्र कलवा को भी लग गई । गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हमलावरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने से गांव में दहशत का माहौल है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसपी अभिषेक वर्मा , एएसपी और क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया पुलिस ने गुलजार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश जुटी है ।
एक टिप्पणी भेजें