गुरुवार, 2 मार्च 2023
हिमाचल में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत चल रही जेबीटी की बैचवाइज भर्ती में काउंसिलिंग के नतीजे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित रहेंगे। जेबीटी बनाम बीएड के केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर रखा है और इसी फैसले का असर हिमाचल में हो रही भर्ती पर भी होगा।
हिमाचल हाई कोर्ट ने अपने फैसले में यह बात कही है। हिमाचल में हो रही जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों को बुलाने के खिलाफ जेबीटी अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए थे। इन्होंने काउंसिलिंग की प्रक्रिया पर स्टे लगाने की मांग की थी। जब तक सुप्रीम कोर्ट से इस केस में फैसला नहीं आ जाता, हाई कोर्ट ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को रोका नहीं है, लेकिन यह कहा है कि जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट से आएगा, उससे यह काउंसिलिंग प्रभावित रहेगी।
गौरतलब है कि एनसीटीई ने जेबीटी के पदों पर कुछ शर्तों के साथ बीएड अभ्यर्थियों को भी पात्र घोषित कर दिया था। हिमाचल में यह विवाद काफी लंबा चला और राजस्थान से के सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में फैसला आने का इंतजार सबको है।
एक टिप्पणी भेजें