- मैहतपुर में महा चक्का जाम सारा दिन ठप रहा एनएच, सीएम के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 5 मार्च 2023

मैहतपुर में महा चक्का जाम सारा दिन ठप रहा एनएच, सीएम के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

युवक की मौत पर दूसरे दिन था धरना गुस्साए लोगों ने मैहतपुर संतोषगढ़ में डाक्टर के खिलाफ बोला हल्ला मृतक के परिवार को मांगा उचित मुआवजा-नौकरी जिला ऊना के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद युवक की मौत मामले को लेकर शनिवार को लगातार दूसरे दिन धर्मशाला-चंडीगढ़ हाई-वे पर मैहतपुर में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने हाई-वे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। यहीं नहीं, शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने संतोषगढ़ में वीरभद्र सिंह चौक, बस स्टैंड संतोषगढ़ व बठल कारखाना के पास भी चक्का जाम किया। इस दौरान पंजाब से ऊना आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़, दिल्ली से आने वाली बसें मैहतपुर तक ही आ पाईं। वहीं लुधियाणा व गढशंकर की तरफ से आने वाली बसें व अन्य वाहन वीरभद्र चौक से आगे नहीं जा पाए। परिजनों व ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन गत शुक्रवार शाम से लगातार जारी रहा। प्रदर्शनकारी डाक्टरों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने पर अड़े रहे। शनिवार सायं पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने मृतक के परिजनों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात करवाई और सीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला। गौरतलब है कि क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में सनोली निवासी दविंद्र कुमार (39) की क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नाक के आपरेशन के बाद मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने के आरोप लगाए थे। वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है। मेडिकल टीम ने अस्पताल में आधारभूत ढंाचे व उपलब्ध संसाधनों की जांच की है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध भादंसं की धारा 336 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। मृतक के बच्चे को शिक्षा में सहायता के अलावा अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उपभोक्ता न्यायालय में क्लेम के लिए फ्री लीगल सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। अस्पताल के संचालन की जांच रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड पुलिस को सौंपेगा, जिस पर उचित कार्रवाई होगी। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए दिए जाने वाले प्रतिवेदन को प्रदेश सरकार को उचित कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। (एचडीएम) मुख्यमंत्री ने परिजनों से की बात, जताया दुख ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि दविंद्र सिंह की मौत को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवारिक सदस्यों से बातचीत की है। मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। युवक की मौत के क्या कारण रहे, इसको लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि युवक की मौत को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है। सरकार द्वारा परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। अस्पताल सील, मेडिकल बोर्ड ने की जांच पुलिस ने संबधित अस्पताल को सील कर दिया। वहीं सीएमओ ऊना द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के साथ पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में अस्पताल की जांच-पड़ताल की। मेडिकल टीम जांच के उपरांत पुलिस को अस्पताल में आधारभूत संरचना में कमी के साथ-साथ मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही के बारे में भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। डीसी का घेराव, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से निकाले शनिवार को प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों को समझाने पहुंचे डीसी ऊना राघव शर्मा व एसपी अर्जित सेन ठाकुर के साथ जब बात सिरे नहीं चढ़ी, तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीसी की गाड़ी का ही घेराव कर डाला। डीसी राघव शर्मा को भी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से वहां से निकाला।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...