बुधवार, 15 मार्च 2023
दिनांक 15.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना किठौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वारंटी अभियुक्त कृष्ण पुत्र रेवती नि0 कस्बा शाहजहापुर थाना किठौर मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः
1. कृष्ण पुत्र रेवती निवासी कस्बा शाहजहापुर थाना किठौर मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
1. वाद संख्या 434/15 मु0अ0स0 13/04 धारा 379 भादवि चालानी थाना किठौर मेरठ ।
2. वाद संख्या 53432/15 मु0अ0स0 3/04 धारा 379 भादवि चालानी थाना किठौर मेरठ ।
3. वाद संख्या 4433/15 मु0अ0स0 07/04 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना किठौर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस
1. उ0नि0 मनोज कुमार थाना किठौर मेरठ ।
2. का0 84 भूपेन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ ।
3. का0 1410 अमित कुमार थाना किठौर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें