गुरुवार, 16 मार्च 2023
धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
सरधना को जैन समाज द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रध्दालु शामिल हुए। इस दौरान श्रध्दालुओं ने जगह जगह पुष्प व गुलाल की वर्षा कर- के शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।
दरअसल बूढ़ा बाबू मोहल्ला स्थित श्री सौरभ सागर सभागार में छुल्लक श्री 105 विशंक सागर भरत सागर महाराज के सानिध्य में समोसारण महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को युवराज आदि कुमार की नगर में भव्य बारात निकाली गई। शोभायात्रा श्री सौरभ सागर सभागार से विधिवत रूप से शुरू की गई।
जो गंज बाजार, बिनौली रोड, अशोक की लाट, खेवान,देवीगंज, चौक बाजार से होते हुए गुजरान गेट, गांधीनगर आदि इलाकों से निकल कर वापस सभागार में पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान श्रध्दालुओं ने जगह जगह पुष्प व गुलाल की वर्षा करके भव्य स्वागत किया। बारात मतें सोधमेंद्र अभिषेक जैन धनपति कुबैर, अवनीश जैन यश जैन, राजीव जैन आदि ने बग्गी में बैठने का लाभ उठाया।
राहुल जैन, सनी जैन, अवनीश जैन, यश जैन ने बारात का स्वागत किया। इस मौके पर राकेश जैन, राजीव जैन, आदेश जैन, आकाश जैन, रोहित जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, पंकज जैन, विनोद जैन, विजय जैन आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।
एक टिप्पणी भेजें