बुधवार, 29 मार्च 2023
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 29.03.2023 को थाना ब्रहमपुरी मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत जोन ए -4 में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियन्ता श्री संजीव तिवारी एवं प्रवर्तन खण्ड का समस्त स्टाफ एवं थाना पुलिस बल की उपस्थिति में निम्न अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है :
1 2 3 श्री जगप्रवेश शर्मा व अश्वनी भारद्वाज द्वारा बिजली बम्बा बाईपास रोड गॉधी इन्स्टीटयूट के निकट मेरठ पर लगभग क्षेत्रफल 6000 वर्ग मी ० में अवैध कॉलोनी में निर्मित सडकें , नाली व चारदीवारी । श्री अतुल कुमार पुत्र श्री सुरेश चन्द्र द्वारा खसरा लिसाडी बिजली बम्बा रोड मेरठ पर लगभग क्षेत्रफल 5000 वर्ग मी ० में अवैध कॉलोनी में निर्मित सडकें , नाली , व चारदीवारी । श्री उमा शंकर सिहं द्वारा नूर नगर बिजली बम्बा बाईपास मेरठ पर लगभग क्षेत्रफल | 10000 वर्ग मी 0 में अवैध कॉलोनी ।
एक टिप्पणी भेजें