शनिवार, 11 मार्च 2023


थाना भौराकलां पुलिस द्वारा श्री गौरव टिकैत को धमकी देने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अभियुक्त द्वारा जस्ट डायल से प्राप्त किया गया था नम्बर, बम से उड़ाने व जान से मारने की योजना की बात पायी गयी निराधार
दिनांक 09.03.2023 को श्री गौरव टिकैत पुत्र श्री नरेश टिकैत निवासी कस्बा सिसौली थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भौराकलां पर तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि उनके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात द्वारा गाली गलौच की गयी है तथा जान से मारने की धमकी प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में थाना भौराकलां पर मु0अ0स0-22/2023 धारा-507,506 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गहन विवेचना और समग्र प्रयास कर थाना भौराकलां पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.03.2023 को धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* विशाल पुत्र देवा सिंह निवासी हाल पता म0नं0-23ए महेश गार्डन नई अनाज मण्डी गोदाम वाली गली बाबा हरीदास नगर थाना नजफगढ दिल्ली स्थायी पता ग्राम धनाना थाना कथूरा सोनीपत हरियाणा।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी आदि का काम करता है तथा शराब पीने का आदी है। अभियुक्त विशाल उपरोक्त ने जस्ट डायल से श्री गौरव टिकैत का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और शराब के नशे में श्री गौरव टिकैत के मोबाइल पर काल करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था । विस्तृत पूछताछ से बम से उड़ाने तथा जान से मारने की योजना की बात निराधार पायी गयी । पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 सुधीर कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 572 सन्दीप डागुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2445 रवि थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*
एक टिप्पणी भेजें