मंगलवार, 28 मार्च 2023
पाव पूजन कर किया बेटी बचाओ का आह्वान-सरदार पतविंदर सिंह
नवरात्र में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की ले प्रतिज्ञा
नवरात्र में भोज कराने को नहीं मिलती कन्याएं
नैनी प्रयागराज /नैनी के मलिन बस्ती, मोहल्लों,वार्ड-वार्ड में कन्या पाव पूजन जागरूकता कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या से देश में बिगड़ते संतुलन से चिंतित होकर नवरात्र उत्सव पर गांव,शहर सहित दूरदराज इलाकों में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर विभिन्न धार्मिक,सामाजिक रीति-रिवाजों से समाज में कन्या भ्रूण हत्या न करने की अपील करते कई दिनों से अपनी दिनचर्या बनाए हुए हैं
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने समाज को जागरूक कर इस अपराध को रोकने का फैसला किया है इसके लिए कन्या पाव पूजन,दीवार लेखन से वातावरण को सुसज्जित कर रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह नेआम जनमानस से कहा कि आखिर कब तक पत्थर को देवी का दर्जा देने वाला समाज कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में कब खड़ा होगा कब उन अजन्मी के दर्द को समझेगाl कब बदलेगी आंचल में दूध आंखों में पानी की कहानी कब हमारी बेटिया माँ की आराधना करती हुई शान से कहेगी,अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो lशक्ति की उपासना से पहले दो पल के लिए ठहरकर यह भी सोच लेl स्वच्छता के साथ-साथ,कन्या भ्रूण हत्या बंद करो,बंद करो का संदेश दियाl कन्या पाव पूजन जागरूकता कार्यक्रम में कौशल किशोर,सरदार पतविंदर सिंह,दलजीत कौर,हरमनजी सिंह,सुरेंद्र सिंह आदि स्वयंसेवक रहेl
एक टिप्पणी भेजें