रविवार, 12 मार्च 2023

गागलहेड़ी में ग्रामीण संगठन के पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में लार्डकृष्णा एकेडमी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया-जिले भर के पत्रकारों के साथ सीओ सदर भी रहे मौजूद
सहारनपुर : गागलहेड़ी थाना अध्यक्ष ने कहा कि गागलहेड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों से पूर्ण रूप से सहयोग मिलता रहा है और आशा है कि आगे भी इसी प्रकार मिलता रहेगा।
सीओ सदर नीरज सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के कार्यक्रम में जो मुझे सम्मान मिला है उसे भुलाया नही जा सकता आदि ओर महत्वपूर्ण जानकारियों से पत्रकारों को अवगत कराया - जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि तहसील के जिन पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वहन पूरी इमानदारी से करेगे जीपीए संगठन के बैनर तले पत्रकारों में सामजस्य बैठाते हुए संगठन को गतिशीलता प्रदान करेंगे,
पित पत्रकारिता से बचे, चाटुकार न बने, ओर कलम की धार को मजबूत करे, उन्होने कहा कि जो भी लिखे निष्पक्ष लिखे, दोनों पक्षो को तराजू में तोलकर बराबर लिखे - वही नये सदस्यों को संगठन को जोड़कर संगठन का विस्तार किया गया। ओर सीओ सदर नीरज सिंह ने तहसील सदर इकाई के सभी पत्रकारों को पत्रकारिता के मापदण्डों व अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के आईना दिखाने के रूप में काम करने की शपथ ग्
दिलाई गई। उसके उपरांत तहसील सदर टीम की ओर से सभी के लिए सहभोज का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में शामिल रहे सम्मानित पत्रकार जीपीए के मण्डल अध्यक्ष मनोज कश्यप, तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा पंजाब केसरी दिल्ली, ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शर्मा अमर भारती, ब्लॉक अध्यक्ष अनित चौधरी दैनिक मुदगल, आदित्य यादव महामंत्री आदित्य सत्य, दुर्गेश शर्मा अमर उजाला, मास्टर दीपक यादव पंजाब केसरी जालंधर, प्रदीप धीमान दैनिक यूरेशिया के मण्डल प्रभारी, नवाजिश खान महानगर महामंत्री प्रशासनिक, दीपक यादव न्यूज परिक्रमा, साजिद अली, जुऐब खान, वत्सल गुप्ता हिंदुस्तान,
राजीव चौधरी न्यूज 24, संजीव सैनी दैनिक हिन्दू समाचार, शहजाद अली बुलंद भारत, डॉक्टर जुलफान अली राष्ट्रीय स्वरूप, नावेद खान स्वतंत्र एक्सप्रेस, हारून नसीम दैनिक जागरण, अनिल यादव दैनिक हॉक, जावेद राणा जनवाणी, मुकुल सैनी दैनिक भास्कर, अंकल यादव अनूप धीमान हलचल इंडिया, महेंद्र अरोड़ा सिटी वेब न्यूज, दीपक राणा टीवी 100, अनुज स्वामी, गुलफाम अली, हेमंत अरोड़ा, शाहनवाज मलिक, विराट, गफ्फार भाई , कलम सिंह, मनोज मिड्डा, गुलशन सागर,
सोमपाल कश्यप, संदीप धीमान, सतीश आजाद, जोगेंद्र कल्याण, साक्षी सैनी, सुनील जैसवाल, फुरकान मलिक, बलबीर सैनी, मनदीप शर्मा, प्रशांत त्यागी, इसम सिंह, मनोज सक्सेना, वेद प्रकाश पांडे, संजय चौधरी, अजित कश्यप आदि सहित महावीर पूर्व प्रधान,जितेंद्र राणा, जीशान प्रधान, सोमनाथ, योगेन्द्र शर्मा, आयुष, लियाकत प्रधान, मो. तय्यब नदवी जामिया सुमैय्या, मो. अहमद नदवी आदि मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें