शुक्रवार, 31 मार्च 2023

उत्तर प्रदेश शासन ने निकाय चुनाव कराए जाने के संकेत दे दिए हैं । जिसके लिए पिसावा सहित जिले की सभी निकायों की आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है । गुरुवार शाम आई आरक्षण सूची के बाद कईयों के अरमान ठंडे पड़ गए तो कईयों की खुशी के ठिकाने नहीं रहे । हालांकि पिसावा चंडौस गभाना नगर पंचायतों के आरक्षण में कई जगह पहले के बजाय इस बार उलटफेर हो गया है
इससे उन लोगों को भी जोर का झटका लगा है जो आरक्षण को लेकर रोज आकलन कर रहे थे । और अपनी अपनी बात कह कर भ्रमित करने का काम कर रहे थे । हालांकि शासन से आए आरक्षण के बाद सारी स्थिति अब साफ हो गई है । अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वार्डों की अध्यक्ष सीटों का आरक्षण भी जारी किया जाएगा । वहीं पिसावा नगर पंचायत की सीट सामान्य के लिए होने पर अनेक प्रत्याशियों द्वारा मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गयी।
एक टिप्पणी भेजें