मंगलवार, 14 मार्च 2023
ऑनलाइन बेवसाइट्स पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर से साइबर सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। अगर आप बैंकों में खाताधारक हैं और अपनी बैंक शाखा का कस्टमर केयर नंबर गूगल से खोजते हैं, तो ऐसा न करें।
अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आप जो नंबर निकाल रहे हैं, वह आपकी परेशानी और बढ़ा सकता हैं। अभी हाल ही में बैंकों की ओर से जारी की गई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर जो नंबर आते हैं, उनमें अधिकतर नंबर फर्जी होते हैं।
अगर आप इन फर्जी नंबरों पर कॉल करते हैं, तो धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं। साइबर सैल शिमला के एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अगर आपको बैंक से किसी भी तरह का काम है, तो आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबरों पर ही संपर्क करें। साइबर क्राइम पर नंबर 155260 पर कॉल करें ।
एक टिप्पणी भेजें