- थाना बहसूमा पुलिस द्वारा तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार । | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 14 मार्च 2023

थाना बहसूमा पुलिस द्वारा तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।

आज दिनांक 14.03.2023 को थाना बहसूमा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय जीएम मवाना मेरठ से जारी बिना जमानतीय वारण्ट वाद सं0- 76/98 धारा 279/427/304ए भादवि के अभि0 जयवीर सिह पुत्र नत्थन सिह नि0 ग्राम मवी कला थाना बालैनी जिला बागपत व बिना जमानतीय वारण्ट वाद सं0 290/16 धारा 279/337/338/304ए भादवि के वांरटी अरुण पुत्र राकेश सिह नि0 ग्राम घाट थाना परतापुर जिला मेरठ व बिना जमानतीय वारण्ट वादं सं0- 45/2016 धारा 279/338/427/304ए भादवि के वारंटी कालीचरण दास पुत्र रामदेव दास नि0 ग्राम कुम्हरा बिसनपुर थाना डूगरा जिला सीतामरछी (बिहार) सभी के द्वारा मा0 न्यायालय जे0एम0 मवाना को गिरफ्तार किया गया । मा0 न्यायालय द्वारा सभी अभि0गणो को जिला कारागार मेरठ भेजा गया । गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तो का विवरण- 1. जयवीर सिह पुत्र नत्थन सिह नि0 ग्राम मवी कला थाना बालैनी जिला बागपत । 2. अरुण पुत्र राकेश सिह नि0 ग्राम घाट थाना परतापुर जिला मेरठ । 3. कालीचरण दास पुत्र रामदेव दास नि0 ग्राम कुम्हरा बिसनपुर थाना डूगरा जिला सीतामरछी (बिहार) ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...