शुक्रवार, 31 मार्च 2023

पलायन के लगाये पोस्टर मेरठ थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित खड़ौली गांव में ग्रमीणों ने संप्रदाय विशेष के लोगों पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाने ओर आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी व अभद्रता करने का आरोप लगाया हैं हाइवे स्थित खड़ौली गांव निवासी कैलाश , जितेंद्र विनोद कुमार , बंटी , मुकेश ने तहरीर देते हुए अन्य कई समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि इन लोगो की असभ्य हरकतों से उनके बच्चों के विवाह तक नही हो रहे हैं
जब भी कोई रिश्ते के लेकर आता है । संप्रदाय विशेष के लोग कुछ न कुछ गलत कर देते हैं । इस मामले पर हिंदू नेता सचिन सिरोही का कहना है कि हिंदू परिवारों का पलायन नहीं होने दिया जाएगा । उन्होंने प्रशासन से निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर सील लगाने की मांग की । साथ ही जिन हिन्दुओं ने गांव से पलायन किया है इस मामले की भी जांच की मांग की । फिलहाल ग्रामीणों का गांव में रहना दूभर हो गया है ।
जिसके कारण 20 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपने घरों पर मकान चिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं । जिनमें से पांच लोग मकान बेचकर जा चुके हैं । ग्रामीणों ने स्थानीय पार्षद रेनू सैनी को मामले की जानकारी दी थी । जिसके बाद पार्षद व ग्रामीणों ने लगभग एक साल पूर्व भी जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया था । बावजूद इसके जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था।
एक टिप्पणी भेजें