शनिवार, 25 मार्च 2023
पिता ने कहा दुनिया को अलविदा साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ एकदम से टूट पड़ा है । साउथ अभिनेता | अजित के पिता पी सुब्रमण्यम ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है ।84 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है । पी सुब्रमण्यम के निधन से अजित कुमार के परिवार को बड़ा सदमा लग चुका है ।
इंडस्ट्री से अन्य स्टार्स भी सोशल मीडिया के माध्यम से अजित के | पिता को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे है । साक्षी अग्रवाल ने पी सुब्रमण्यम के निधन पर शोक भी व्यक्त किया और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बोला है , अजित कुमार सर और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है भगवान उन्हें इस बुरे वक्त से उबरने की शक्ति दे खबरों की माने तो अजित कुमार इस वक्त देश से बाहर हैं
कुछ दिनों पहले वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यूरोप ट्रिप पर गए हुए थे । पिता के निधन की खबर के उपरांत अजित के जल्द चेन्नई पहुंचने का अनुमान भी है । इतना ही नहीं पी सुब्रमण्यम केरल के पलक्कड़ से ताल्लुक रखते हैं । वह अपने पीछे पत्नी मोहिनी और तीन बेटे अनूप कुमार , अजीत कुमार और अनिल कुमार को छोड़ चुके हैं ।
एक टिप्पणी भेजें