गुरुवार, 16 मार्च 2023
सरघना लोगों द्वारा भवन व पानी का टैक्स जमा नहीं कराया है, उनके लिए बुरी खबर है। ऐसे लोगों के पालिका द्वारा पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए गुरुवार से ही अभियान शुरू किया जाना है। क्योंकि लगातार नोटिस जारी करने और बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ है।
दरअसल, नगर पालिका के सामने भवन व जल कर की वसूली बड़ी चुनौती बनी हुई है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। इनमें से बड़े बकायेदारों की संख्या भी लंबी है। टैक्स की करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की रकम फंसी हुई है। पालिका द्वारा लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी कोई टैक्स जमा
करीब साढ़े चार करोड़ रुपये चल रहा टैक्स का बकाया, पालिका द्वारा चलाया जाएगा अभियान
कराने को तैयार नहीं है। इसके अलावा पालिका द्वारा बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक कर चुकी है चौराहे पर स्क्रीन पर इन लोगों के नाम दिखाए जा रहे हैं । मगर कोई टैक्स जमा कराने को तैयार नहीं है। अब पालिका ने इन लोगों के पानी के कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। आज पालिका द्वारा नगर में बड़े स्तर पर अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। इसके लिए पालिका प्रशासन ने टीम भी गठित कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें