मंगलवार, 28 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:यूपी-श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर गाँव बोरना जी टी रोड पर लगाया जा रहा है
Me Buty वा पंजा विद्य Me But ज़हीर खान अलीगढ़ आज कैंप के छठे दिन छात्रों ने घर घर जाकर महिलाओं तथा युवतियों में एनिमिया के बारे में जागरूकता की । राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा ग्राम बोरना में आयरन फोलिक ऐसिड की गोलियां बाँटी गईं । कार्यक्र अधिकारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय ने ग्रामीण महिलाओं को खून की कमी से होने वाले कुप्रभावों के बारे में बताया ।
कैंप के दूसरे सत्र में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रो . डॉक्टर एस के सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करती तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों में स्वयंसेवक समूह में कार्य करना सेवाभाव , दूसरों की मदद करना तथा वाक् कुशलता सीखते हैं । एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर वीना उपाध्याय ने अपने संबो में कहा
कि जो छात्र शिक्षा के साथ स्वयंसेवा कार्य भी करते हैं वह निश्चित ही जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करते हैं तथा सफलता प्राप्त करते हैं । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अक्षय ने मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को अवगत कराया । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अक्षय के निर्देशन छात्रों ने गाँव का सर्वेक्षण कार्य भी किया ।
एक टिप्पणी भेजें