गुरुवार, 30 मार्च 2023

अहिंसा दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रेनु रावत ने ग्राम पंचायत कठिंगरा के बेलवा में पशुचर की जमीन खाता संख्या 137/1 पर दर्ज हैं जिसको लेकर रेनु रावत ने जिलाधिकारी व एसडीएम से पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी कि उपरोक्त भूमि पर मलिहाबाद विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे सोनू कन्नौजिया ने अवैध रूप कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही हैं जब इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सोनू कन्नौजिया से बातचीत की गई तो सोनू कन्नौजिया ने बताया कि रेनु रावत के द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं
वह सभी आरोप निराधार हैं हम सम्मानित व्यक्ति हैं और हमारी छवि खराब करने के लिए रेनू रावत को कुछ अराजक तत्व बहका कर मेरी छवि खराब कराने की कोशिश कर रहे हैं इसके साथ ही सोनू कन्नौजिया ने जिस जमीन की बात रेनू रावत कर रही हैं वह जमीन हमारे नाम है ही नहीं ऐसे में जो हमारे ऊपर आरोप लग रहे हैं वह इस बात से ही निराधार साबित हो रहे हैं की मुझे राजनीतिक विद्वेष के चलते कुछ लोग मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं इसके आगे सोनू कन्नौजिया ने कहा कि यदि रेनू रावत को ऐसा लगता है
कि हम अवैध रूप से किसी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो वह शासन में भी इसकी शिकायत करें साथ ही शासन-प्रशासन मामले की जांच भी करें जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके कि रेनू रावत के द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनमें कितनी सच्चाई है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि वह उपरोक्त जमीन की पैमाइश भी करवा ले।
एक टिप्पणी भेजें